दोस्तों , अमेज़न पर आने वाली सेल का इंतज़ार तो हम सभी करते है , क्युकी यह एक अच्छा मौका होता है हमारे जरुरत की चीजों को कुछ डिस्काउंट पर खरीदने का । सेल का डिस्काउंट पाने के लिए लोग अपनी खरीददारी को कुछ दिनों के लिए रोक भी लेते है, जिससे उन्हें अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है ।
तो जो लोग सेल का इंतज़ार कर रहे है , और जानना चाहते है की अमेज़न पर अगली सेल कब लगने वाली है, तो यहाँ पर हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।
अमेज़न पर आने वाली अगली सेल का नाम है , Super Value Days Sale , यह सेल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी , और 7 दिसंबर 2024 तक चलेगी । यह सेल खासकर Grocery Shopping के लिए होगी , इस सेल में Daily उपयोग में आने वालीं चीजें , जैसे किराना सामान पर अच्छी डील्स मिलेंगी। जो लोग अमेज़न से किराना सामना खरीदने का सोच रहे है उनके लिए ये सेल फायदेमंद हो सकती है।
सेल का नाम | सेल की तारीख | आने वाले ऑफर्स |
---|---|---|
Super Value Days Sale | 1 Dec 2024 से 7 Dec 2024 | किराना सामान , जैसे चाय , कॉफ़ी , सर्फ़ , डायपर इत्यादि पर अच्छा discount मिलेगा। |